Bhagvad Geeta Ch. 01- Our Understanding-DS Joyride Life 19th- 24th Oct 2020


Insight-Understanding-गहरी सोच
CH01- समस्या-दुखोँ के कारण

why Arjuna in Vishad, Psychological breakdown, loss of memory, delusion, agitated, overwhelmed with pity, full of sorrow and refused for his Dharma.
“ I will not fight”
Ans: Attachment – मोहा
Attachment of relatives, material, Karma, your work, JAD, JARU. Unfulfilled desires – Vasna, Passion’s- अभिलाशा- लालसा
Is all attachment are bad?
No – With Dharma creates a beautiful relations, growth ,& expansion of this our SANSAR- world


The Bhagavad Gita, an ancient sacred text of India is regarded universally as the prime source of spiritual knowledge and inspiration for the humankind. Spoken directly by Lord Sri Krishna to His intimate friend Arjuna, the Bhagavad Gita’s seven hundred verses provide a definitive guide to the science of self-realization. No other book reveals, in such a lucid and profound way, truths like the Bhagavad Gita does. The Bhagavad Gita which is also known as the Divine Song is unique in many ways.


Bhagvad Geeta-Srimad Bhagvad Geeta-GeetoUpnishad
Bhagvad Geeta & YOU are inseparable.

What Bhagvad Geeta?
BG deals your life on this planet not talking of metaphysical or planet which we have not seen. BG is a dialogue between two friends in FAQ’s which are Grahstha like us faces problems and pleasures of human beings not written by a scientist or philanthropist, poet. BG is a song sung by Lord Krishna 5200 years back much older than Hinduism (2000years), Christ, Islam, Budhism (500-1500 years) and talked based on principles like Gravitational, Newton 3rd law unchangeable have not been any amendments till.
BG deals (01) Body-nature (02) JIVA (SOUL-life giver)(03)KALA(Time-continue)(04) Controller (GOD) (05) Karma (cause and effect can’t survive without this).
Which revolves around our life of Janma, Jara-Budapa, Vyadhi-disease & Death.
Best prescription of life is mentioned in Ch 6:17 –“He who regulated in his habits of eating, sleeping, recreation,and work can mitigate all material pains by participating the yoga system.”






गीता के प्रत्येक अध्याय में योग शब्द लगा है। अर्जुन का विषाद भी भगवान से योग अर्थात जुड़ाव कराता है।कैसे?  (BM Agarwal)
प्रथम अध्याय विषाद से प्रसाद की यात्रा है। अर्जुन को विषाद न होता तो गीता का प्राकट्य ही कैसे होता?
हम देखें अपने पुराने समय को। जब जब भी हमें घोर विषाद या कहें घोर प्रतिकूल परिस्थिति आई तब ही हमने संघर्ष किया और जीवन उत्कर्ष की ओर उठा। तब ही कृष्ण प्रकट होते हैं और सन्मार्ग दिखाते हैं अनुकूल या बेहद साधारण जीवन तो आलस्य, प्रमाद, नींद व भोग आदि में लगाता है। जो स्वयं का ही स्वार्थ देखता है वह पतन की ओर ही चलता है। धृतराष्ट्र व दुर्योधन की दृष्टि सीमित है। मेरे लिए सब जीने की आशा छोड़ कर युद्ध मे डटे हैं। मेरे जीवन के लिए सब मरने को तैयार हैं। यह दुर्योधन का भाव है। जबकि युधिष्ठर का सम भाव है।अर्जुन का भाव प्रथम दृष्टया उचित मालूम देता है किंतु श्री कृष्ण बहुत ऊंची बात कर्तव्य कर्म की दूसरे अध्याय में कहेंगे। इस अध्याय में कृष्ण रूपी डॉक्टर अर्जुन रूपी मरीज की सारी बात सुनते हैं जो जो भी उसे तकलीफ है। मानो उसका फोड़ा पकाते हैं फिर चीरा देने की बात बाद में कहेंगे। चीरा लगने में तकलीफ तो मालूम होती है पर इलाज perfect होता है। कर्तव्य कर्म को कोई भी आसानी से जीवन मे कैसे समझेगा किंतु जिसने श्री कृष्ण रूपी डॉक्टर की बात को सीरियसली लिया या लेगा perfect उपचार तो उसी का होगा।


Ans-Q1: 1st Verse of Ch01 Dharma Khetra Kurushetra —–presently Kurushetra once upon time KURUS performed Yogyas for very long time and place is pious, therefore called as Dharma Khetra
Our behavior, Actions,Thoughts can be based on  Dharma, Pure, Consideration for Others, Loving, Caring are part of DHARMAKSHETRA
Can also be Adharma, full of Jealousy, BhogBhudhi, Krodh part of KURUKSHETRA?

We are both as well this Jagat is same. BG is full guide on above as your choice as Human Being.
Who is eligible for this Knowledge as mentioned ?
Ch 9:01 L Krishna said “Knowledge is Confidential” can’t be imparted to those are envious of me. Means those are in the habit of finding faults of Others-even their teachers. DOSHDRISHTI it means one should be DOSHDRISHTI RAHIT
Ch 4:34 should be Humble and sincere in asking questions not for showing how much he knows. The way Arjuna could get this knowledge we should be inquisitive. Without egoistic Aagarva – Vinavrabhav


Chapter 1: अर्जुन विषाद योग (Maheshji)
१. कुरुक्षेत्र में उपस्थित वीरों का वर्णन
२. महारथियों का शंखनाद
३. अर्जुन का आग्रह ~ शंख बजाने के पश्चात अर्जुन सेना को देखने के लिए रथ को सेनाओं के मध्य ले जाने के लिए कृष्ण से कहना
४. अर्जुन का शोकसंतप्त होना
५. दुर्बलता का अनुभव और कर्तव्य निर्वहन में संशय
६. मोहयुक्त होकर अर्जुन द्वारा धनुष त्याग

अर्जुन को धर्म और कर्तव्य के प्रति भ्रम पैदा हुआ। उसके लिए यह निर्धारित करना कठिन हो गया कि क्या सही है क्या नहीं? युद्ध करना धर्म है कि युद्ध नहीं करना? एक तरफ कौरवों की अन्याय के विरुद्ध युद्ध एक धर्म है लेकिन दूसरी तरफ अपने ही स्वजन और हजारों लोगों का जीवन दांव पर लगा हो। तब सही धर्म क्या है?
अर्जुन तो इतना बड़ा योधा था फिर भी इस प्रकार के धर्म संकट से नहीं बच पाया। फिर हम साधारण मनुष्यों की क्या बिसात। हमारे जीवन में तो अक्सर ऐसे अवसर आते हैं जहाँ हम धर्म संकट के चौराहे पर खुद को खड़ा पाते हैं। भगवान ने उस समय अर्जुन को मार्ग दिखाया। आज उन्ही की वाणी हमारे लिए मार्ग दर्शक है।
अर्जुन की कहानी हर एक मनुष्य की कहानी है जो हर एक दिन अपने जीवन की गुथियों को सुलझाते हुए अक्सर धर्म और कर्तव्य के चौराहे पर आ जाता है। श्रीमद भगवद गीता उस मनुष्य के लिए मार्ग दर्शक है।
*धर्म ही सत्य है और सत्य के सिवाय कुछ नहीं*
धर्म लाभ हानि का नाम नहीं है बल्कि धर्म सत्य का निर्धारण है। सत्य तो हमेश सत्य है चाहे इससे किसी का लाभ हो जाये अथवा हानि। धर्म का उद्देश्य पूर्ण मानव जाति की भलाई से है न कि किसी एक व्यक्ति ,एक परिवार या एक समाज से। अर्जुन के मन में अपने परिवार और अपने राज्य के बारे में सोचने से भ्रम हुआ।
युद्ध अपने आप में न तो सही होता है और न गलत। युद्ध का प्रयोजन क्या है इससे ही उसके सही या गलत होने को सिद्ध किया जा सकता है। एक डकैत भी लड़ता है और एक सैनिक भी। लेकिन डकैत किसी को मारता है और उसके लिए उसे सजा मिलती है, दूसरी ओर सैनिक किसी को मारता है तो उसे बहादुरी का इनाम। यहाँ अंतर दोनों के प्रयोजन में है, डकैत अपनी स्वार्थ के लिए लड़ता या मारता है, वहीँ सैनिक का अपना कोई स्वार्थ नहीं होता, वह देश के लिए लड़ता है, किसी को मारता है या मरता है।*हमारे कर्म का क्या उद्देश्य है इसी से उसके धार्मिक या अधार्मिक का निर्धारण होता है।*


Ch -1 युद्धस्थल का निरीक्षण (Rajveer Singh)
युद्धस्थल में अर्जुन ने जब अपने परिवार जनो, सम्बन्धियों और अपने जानकारो को विपरीत तरफ खड़े देखा तब उसके मन में क्या स्तिथि उत्पन्न हुई:
१) मेरे गुरुजन सामने क्यों खड़े है?
२) मेरे मित्र सामने की तरफ क्यों खड़े है?
३) परिवार जनो से युद्ध कैसे करू?
४) इससे मेरा वंश खत्म हो जायेगा।
५) मै अगर जीत भी गया तो क्या करुँगा ऐसे राज्य का।
६) मुझे पाप लगेगा।
इतना बड़ा योद्धा होने के बावजूद अर्जुन के मन में ये सब चल रहा था। ये सब एक योद्धा के मन में चलने का कारण मोह , स्वजनों से प्रेम , बड़ो का आदर , गुरुजनो का सम्मान आदि था।
अर्जुन वर्ण से क्षत्रिय पर स्वभाव से वह साधु था इसीलिए साधु पुरुष जैसा व्यवहार कर रहा था। जिस युद्ध के लिए उसने इसने वर्षो से प्रयत्न और अभ्यास किया था वह युद्धस्थल में पहुंच ने के बाद अपने मन की स्थिति के कारण समझ नहीं पारहा था की क्या करे।युद्ध को टालने के लिए अर्जुन बहुत सी बातें बना रहा था।
ऐसी परिस्थिति का कारण समता , स्व्भाव , समवय़हार का सही आकलन नहीं कर पाने के कारण उत्पन्न हुई। अर्जुन ने भगवान श्री कृष्णा को अपनी इस परिस्थिति से अवगत कराया और उन्हें अपना गुरु मानकर सही मार्ग दिखाने की प्राथना की।
हम सभी के जीवन में ऐसी स्थिति एवं अवसर जरूर आते है। भागवत गीता में भगवान कृष्ण के द्वारा मनुष्य के जीवन की सभी परिस्थिति पर प्रकाश डाला गया है।


Ans 1: live the life with full consciousness. Involve fully in every act of the life and gradually improve it to the best possible way.( Omkar Singh Rathore)
Ans 2: When Arjuna saw all his family against him on the other side. He got confused because he knew that the war will destroy everything. The sense of guilt forced him to drop all his weapons and he was ready to quit.
Living in this world which is Krishna Dham
But – How?
Not to get entangled by :
Asakati
Moha
Lobha
Because as a
Human Beings along with GODS creation we have opportunity to live
Enlightened
This is BG knowledge


Vishad -Delusion-unable to take decisions. Difficult times -loose interest – suffers from mental agony
Quite challenging right time for development.
Same happened – BG emerged.
Now corona times- not awarded of new  technologies and developing more.
Need right guide or Guru.
Krishna Vande Jagat Gurum         Rise Now

गीता मेंभगवान बताते हैं कि सबसे बड़ा गुरु तो हम अपने लिए स्वयं ही हैं यदि हमको अपने कल्याण की जाग्रति नही है तो कोई दूसरा गुरु भी हमारा कल्याण कैसे कर सकता है?
 गीता 6.5 हम अपने मित्र व बन्धु स्वयं ही हैं।
भगवान के सम्मुख होने की बात आती है पर जीव भगवान के सम्मुख होगा कैसे? हाँ, हम संसार से विमुख हो सकते हैं और यही हमारी सामर्थ्य में भी है तो भगवान तो फिर प्रकट ही हैं दुख, विवाद, शोक, विषाद संसार की सत्ता होने/मानने से है केवल भगवान ही मेरे अपने हैं सब चिंता, तनाव खत्म। आनन्द ही आनन्द।


Bhagwad Geeta teaches us the art of Listening- (Deepa)
Chapter1- Lord Krishna listened to Arjuna who is filled with moral dilemma and despair about the violence and death the war will cause in the battle against his own kin.
Arjuna suffered from Reason To Relation
When Arjuna saw all his family against him on the other side. He got confused because he knew that the war will destroy everything. The sense of guilt forced him to drop all his weapons and he was ready to quit.

Ans To Q2:
Arjuna because of MOHA emotionally tired
1 physically
2 mentally
3. Emotionally
4. Intellectually
Start justifying to skip away from fighting which is his Dharma as Kshatriya.
Even started justifying from Shastras due to incomplete understanding.



DISCLAIMER
The contents “Understanding Bhagwad Geeta
” by a group from WhatsApp DS-Geeta Joyride Life. Contributors are learning stages of Bhagwad Geeta or practitioners, as well as few teachers are contributors.
The very purpose is to make Bhagwad Geeta easily understandable for worldly persons.
In no way it is an authoritarian.
Contribution
By WhatsApp group-DS Geeta-Joyride Life



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =